आत्मविश्वास से ओतप्रोत केकेआर की टक्कर आज मुंबई इंडियंस से
चेन्नई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मैच में मंगलवार को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी। पिछले दो सत्र में प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी केकेआर ने रविवार को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को दस रन से हराया।
शीर्षक्रम की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद दिनेश कार्तिक के नौ गेंद में 22 रन की मदद से केकेआर ने बेखौफ तेवर अपनाये। कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस के समय ही संकेत दे दिये थे जब उन्होंने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी सुनील नारायण को बाहर रखा। नीतिश राणा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहली ही गेंद से हमला बोलकर अपने तेवर जाहिर कर दिये। मध्यक्रम में आंद्रे रसेल, कार्तिक और मोर्गन जैसे बल्लेबाजों के रहते 2020 में भी केकेआर से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन रणनीति के अभाव में ऐसा हो नहीं सका। इस बार बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को शामिल कर केकेआर ने मध्यक्रम को मजबूत किया है।
राणा के कलाई के उपयोग और आक्रामकता का पूरा नजारा रविवार को देखने को मिला जब राशिद खान के दिये दोहरे झटकों के बावजूद केकेआर ने दबाव बनाये रखा। मुंबई के खिलाफ पिछले 12 में से केकेआर ने सिर्फ एक मैच जीता है। मुकाबला मोर्गन और रोहित शर्मा की कप्तानी का भी है। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से दो विकेट से हारी मुंबई की नजरें जीत की राह पर लौटने पर होंगी। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों के सामने खुलकर खेलना केकेआर के बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं होगा।