दिल्ली कैपिटल्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत

पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिखाया जलवा
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताई हार की बड़ी वजह
मुम्बई।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से रौंदा। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली पूरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर हावी नजर आई। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की तमाशाई बल्लेबाजी का चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के पास कोई तोड़ नजर नहीं आया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने सुरेश रैना (54) और सैम करन की 15 गेंदों में खेली गई 34 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 188 रनों का मजबूत टोटल खड़ा किया। हालांकि, पृथ्वी शॉ (72) और शिखर धवन (85) की सलामी जोड़ी ने चेन्नई की गेंदबाजी से खिलवाड़ करते हुए इस 189 रनों के लक्ष्य को 18.4 में ही हासिल कर लिया। हार के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टीम के गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया। 
आईपीएल 2021 के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा, 'ओस पर काफी कुछ निर्भर करता है और उसे ध्यान में रखकर हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे । बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी किया और टीम को 188 तक पहुंचाया। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे और अगर बल्लेबाज आपको फील्ड के ऊपर से शॉट्स लगा रहे हैं तो यह अच्छी बात नहीं है। गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और बेहद ढीली गेंदें डाली। उन्होंने सबक ले लिया है और आगे वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।' चेन्नई की गेंदबाजी अटैक इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों के सामने बोना साबित हुआ और टीम के सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। 
इससे पहले कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर धोनी की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और फैफ डुप्लेसी बिना खाता खोले आवेश खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, इसके बाद ऋतुराज गायकवाड भी 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। पिछले सीजन मिस करने वाले सुरेश रैना हालांकि जबर्दस्त फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने 36 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। रैना ने तीसरे विकेट के लिए मोईन अली (36) के साथ मिलकर 53 रनों की पार्टनरशिप की। मोईन अश्विन की गेंद पर आउट हुए। अंबाती रायडू (23) ने रैना का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। आखिरी के ओवरों में सैम करन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए, जिसके चलते चेन्नई 188 रनों तक पहुंच सकी। 
 

रिलेटेड पोस्ट्स