रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हराया
विराट ने ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल को दिया जीत का श्रेय
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज बेहद रोमांचक मुकाबले से हुआ। आखिरी गेंद तक चले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराया।
मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस लिन की 49 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम ने एबी डिविलियर्स (48) और ग्लेन मैक्सवेल (39) की पारियों के दम पर 160 रनों के लक्ष्य को मैच की आखिरी बॉल पर हासिल किया। टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत से कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए और उन्होंने पहले मैच में मिली जीत का क्रेडिट हर्षल पटेल की गेंदबाजी और ग्लेन मैक्सवेल की पारी को दिया।
मैच के बाद कप्तान कोहली ने बात करते हुए कहा, 'हमने पिछले साल भी अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। यह काफी महत्वपूर्ण है कि आप टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम के खिलाफ खेलकर अपनी साइड को टेस्ट करें।
हर किसी ने मैच में अपना योगदान दिया और जब आप दो विकेट से मैच को अपने नाम करते हैं तो इसका मतलब होता है कि टीम के हर खिलाड़ी ने अपना रोल अदा किया। पिच पहले हाफ में अच्छी थी, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो पुरानी गेंद से लेंथ बॉल से पार पाना थोड़ा मुश्किल था। इसी वजह से मेरे और मैक्सवेल और एबी और मैक्सवेल के बीच हुई पार्टनरशिप काफी महत्वपूर्ण थी। हमने अच्छी वापसी की और कंडीशंस का सही इस्तेमाल किया।'
विराट ने जीत का क्रेडिट एबी डिविलियर्स और हर्षल पटेल को दिया। उन्होंने कहा, 'हमने हर्षल को दिल्ली से ट्रेड किया था। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और वह अपने प्लान को लेकर काफी क्लियर थे। उनका प्रदर्शन आज के मुकाबला का सबसे बड़ा अंतर था। वह हमारे डेथ बॉलर होंगे। हम मैक्सवेल को नंबर चार पर खिलाने चाहते थे।
सोच यह थी कि हम मैक्सवेल को खेलने के लिए कुछ गेंदें दे, ताकि उनको क्रीज पर आने के साथ ही हिटिंग ना करनी पड़े। आपने उनके 10 से 15 बॉल खेलने का नतीजा देखा। उनकी पारी गेमचेंजर थी। अगर वह क्रीज पर टिके रहते तो शायद हम काफी ओवर पहले ही मैच को खत्म कर देते।'