भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने कभी नहीं जीती है पर्पल कैप
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच के साथ होना है। इस साल पर्पल कैप किस खिलाड़ी के सिर सजेगी, यह तो टूर्नामेंट के अंत में ही पता चलेगा, लेकिन उससे पहले चलिए एक नजर डालते हैं कि अभी तक कौन-कौन से गेंदबाज पर्पल कैप पर कब्जा जमा चुके हैं। 
आईपीएल के एक सीजन में  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है। अभी तक आईपीएल के इतिहास में दो ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो दो बार पर्पल कैप जीत चुके हैं। एक हैं भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और दूसरे हैं कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो। इन दोनों के अलावा कोई भी गेंदबाज एक से ज्यादा बार पर्पल कैप पर कब्जा नहीं जमा सका है।
साल खिलाड़ी टीम विकेट
2008 सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स 22
2009 आरपी सिंह डेक्कन चार्जर्स 23
2010 प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर्स 21
2011 लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 28
2012 मोर्न मोर्कल दिल्ली डेयरडेविल्स 25
2013 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 32
2014 मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स 23
2015 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 26
2016 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 23
2017 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 26
2018 एंड्र्यू टाइ किंग्स इलेवन पंजाब 24
2019 इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 26
2020 कगीसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 30
पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते पाकिस्तानी गेंदबाज हैं सोहेल तनवीर। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 2008 आईपीएल के बाद से इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला। तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से जबर्दस्त गेंदबाजी की थी और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका भी निभाई थी। भुवनेश्वर कुमार इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने लगातार दो साल पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है। उन्होंने 2016 और 2017 में कैप जीती थी।
टीमों की बात करें तो सबसे ज्यादा बार चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज पर्पल कैप जीत चुके हैं। चार बार सीएसके के गेंदबाजों ने पर्पल कैप अपने नाम की है। जिसमें मोहित शर्मा, ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर के नाम दर्ज हैं। आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल जसप्रीत बुमराह ने कभी पर्पल कैप नहीं जीती है। मुंबई इंडियंस की ओर से लसिथ मलिंगा के अलावा किसी गेंदबाज ने पर्पल कैप अपने नाम नहीं की है।
रिलेटेड पोस्ट्स