आईपीएल का आगाज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर मैच से होगा

2008 से लेकर अब तक जानिए कौन रहा है किस पर भारी
नई दिल्ली।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (आरसीबी) के बीच 9 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस जहां इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और पांच खिताब अपने नाम कर चुकी है, वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने अभी तक एक बार भी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमाया है। 2008 से लेकर 2020 तक के बीच इन दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने 19 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी के खाते में महज 10 जीत हैं।
आईपीएल में दोनों के बीच 27 मैच खेले गए हैं, जबकि दो मैच चैंपियंस लीग में खेले गए हैं। चैंपियंस लीग में दोनों बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है, जबकि आईपीएल में 17 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं और 10 मैच आरसीबी ने अपने नाम किए हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह इन दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच होगा। इस मैदान पर इससे पहले दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं और दोनों ने एक-एक मैच जीते हैं।
2008 और 2009 में दोनों टीमों ने दो-दो मैच खेले और इसमें एक-एक में जीत दर्ज की। 2010 आईपीएल में दोनों के बीच कुल तीन मैच खेले गए, जिसमें दो मुंबई इंडियंस ने और एक आरसीबी ने जीता। इसके बाद 2011, 2012, 2013, 2014 और 2015 में भी दोनों टीमों के बीच दो-दो मैच खेले गए, जिसमें दोनों ने एक-एक मैच जीते। 2016 और 2017 आईपीएल में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच दो-दो मैच हुए, लेकिन इस बार चारों मैच मुंबई इंडियंस ने जीते। 2018 में भी दोनों टीमों के बीच दो-दो मैच हुए और दोनों ने एक-एक मैच जीता।
2019 आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने दोनों मैच जीते, जबकि पिछले साल दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए, जिसमें से एक मुंबई इंडियंस ने तो एक आरसीबी ने जीता। हेड टू हेड में मुंबई इंडियंस आरसीबी से काफी आगे है। अब देखना यह होगा कि 2021 में मुंबई इंडियंस हेड टू हेड में आरसीबी से और आगे निकलेगा या फिर आरसीबी इस फासले को कुछ कम कर पाएगा?

 

रिलेटेड पोस्ट्स