क्रिकेट,
आईपीएल में डेविड वॉर्नर का रहा जलवा
किसी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं जीती है दो बार ओरेंज कैप
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना है। अभी तक खेले गए 13 सीजन में कोई भी भारतीय बल्लेबाज एक से ज्यादा बार ओरेंज कैप पर कब्जा नहीं जमा पाया है। ओवरऑल बात करें तो डेविड वॉर्नर इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन बार ओरेंज कैप अपने नाम की है, जबकि क्रिस गेल दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।
महज चार ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ओरेंज कैप जीती है। क्रिस गेल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बैक टू बैक दो ओरेंज कैप अपने नाम की है। चलिए एक नजर डालते हैं कि अभी तक किस साल में किस खिलाड़ी ने किस टीम की ओर से खेलते हुए ओरेंज कैप अपने नाम की है-
साल खिलाड़ी टीम रन
2008 शॉन मार्श किंग्स XI पंजाब 670
2009 मैथ्यू हेडन चेन्नई सुपर किंग्स 572
2010 सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस 618
2011 क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 608
2012 क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 733
2013 माइक हस्सी चेन्नई सुपर किंग्स 733
2014 रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स 660
2015 डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 562
2016 विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 973
2017 डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 641
2018 केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद 735
2019 डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 692
2020 केएल राहुल किंग्स XI पंजाब 670
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2016 में 973 रन ठोके थे। सबसे पहले ऑरेंज कैप सजी थी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श के सिर, जिन्होंने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 670 रन बनाए थे। ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर थे, जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस की ओर से 618 रन ठोके थे।
अगर टीमों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज के सिर पर सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप सजी है। चार बार सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ने ऑरेंज कैप जीती है, जबकि दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है, जिसके बल्लेबाज तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से दो-दो उनके बल्लेबाज ऑरेंज कैप जीत चुके हैं।