खिलाड़ियों को जल्द लगे कोरोना टीकाः राजीव मेहता

भारतीय ओलम्पिक संघ के सचिव की हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन से मांग
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के कोरोना वायरस के लिए टीकाकरण में तेजी लाने का आग्रह किया। ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में अब लगभग साढ़े तीन महीने का समय बचा है और ऐसे में मेहता ने हर्षवर्धन को तीन फरवरी को किए गए अनुरोध की याद दिलाई।
मेहता ने पत्र में लिखा, 'खेलों के आयोजन में अब कुछ महीने ही बचे हुए हैं और सभी भागीदारों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए उन सभी का टोक्यो के लिए रवाना होने से पहले कोविड-19 के लिए टीकाकरण सुनिश्चित करना आवश्यक है।' उन्होंने लिखा, 'इसलिए हम आपसे फिर से आग्रह करते हैं कि इस अनुरोध पर विचार करके आवश्यक निर्देश जारी करें।'
आईओए महासचिव ने एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया को स्वास्थ्य मंत्री के साथ अपने पत्राचार से अवगत कराया है। उन्होंने लिखा है, 'भारत के लगभग 158 खिलाड़ियों के 17 खेलों में भाग लेने की संभावना है। टोक्यो ओलम्पिक के आयोजन में कुछ महीने का समय बचा है इसलिए भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को टीकाकरण की दो खुराक पर प्राथमिकता से विचार किया जाना आवश्यक है।'
मेहता ने कहा कि टीकाकरण के लिए देश के विभिन्न स्थानों पर प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों के साथ समन्वय स्थापित करना आईओए और राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) का काम है। आईओए के शीर्ष अधिकारी ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के महानिदेशक ओलिवर निगली को भी पत्र लिखकर देश में उपलब्ध दो टीकों के बारे में अवगत कराया है तथा ओलम्पिक से पहले उनकी मंजूरी मांगी है।
मेहता ने वाडा प्रमुख को लिखा, 'भारत में दो टीके उपलब्ध हैं जिनमें सेरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवाक्सिन शामिल हैं। सरकार ने अपने नागरिकों के लिए इन दो टीकों को अनुमति दी है और भारत में टीकाकरण चल रहा है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए हम वाडा से टोक्यो ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों के टीकाकरण को मंजूरी देने का आग्रह करते हैं।' 

रिलेटेड पोस्ट्स