राष्ट्रीय पैफी फुटबॉल प्रतियोगिता बढ़ाएगी खिलाड़ियों का हौसलाः सांसद अग्रवाल

दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश तथा हरियाणा का जीत से आगाज

खेलपथ प्रतिनिधि

नोएडा। कोरोना संक्रमण के इस दौर में किसी भी तरह का आयोजन चुनौती है, ऐसे में राष्ट्रीय पैफी फुटबॉल प्रतियोगिता खिलाड़ियों का जरूर हौसला बढ़ाएगी। मैं उम्मीद करता हूं कि खिलाड़ी खेलभावना के साथ अपना कौशल दिखाएंगे और जीत की कोशिश करेंगे उक्त सारगर्भित उद्गार गौर इंटरनेशनल स्कूल, गौर सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रथम पैफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने व्यक्त किए। प्रतियोगिता के पहले दिन दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश तथा हरियाणा ने जीत से आगाज किया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद अग्रवाल, प्रफुल्ल अकांत, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,  राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के सदस्य नीशू कुमार, बदलापुर यूपी विधायक राकेश कुमार मिश्रा, पैफी इंडिया के महासचिव डॉ. पीयूष जैन, गौर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गौर, मंजू गौर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिष शर्मा की उपस्थिति में हुआ। सांसद अग्रवाल, प्रफुल्ल अकांत ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कोविड के समय में पूरी सावधानी बरतते हुए मैदान में जौहर दिखाएं।

गुरुवार को खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली की टीम ने गुजरात को 4 -0 से पराजित किया। अन्य मुकाबलों में पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 7-0 से, मध्यप्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 9-1 से तथा हरियाणा ने उत्तराखंड को 14-0 से करारी शिकस्त दी। हरियाणा की तरफ से एस. सेरोन व अहान मणि शर्मा ने चार-चार गोल किये।

रिलेटेड पोस्ट्स