भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में बने कई रिकॉर्ड्स
दोनों टीमों ने 70 छक्के लगाकर दो साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित-धवन की जोड़ी ने वनडे में 5000 रन पूरे किए
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड्स बने। दोनों टीमों ने इस सीरीज में कुल 70 सिक्स लगाए। यह किसी भी 3 मैच की वनडे सीरीज में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 2019 में हुई सीरीज में 3 मैच में 57 छक्के लगे थे। वहीं, रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने वनडे में 5000 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली है। इन दोनों ने मिलकर अब तक कुल 5023 रन बनाए हैं।
रोहित और धवन ने रविवार को खेले गए तीसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के वनडे में 16 बार 100 या उससे अधिक रनों की साझेदारी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। रोहित और धवन वनडे में 17 बार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं। वे सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इनसे पहले भारत के ही सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की जोड़ी ने वनडे में सबसे ज्यादा 21 बार 100 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की है। वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड भी सचिन और गांगुली के नाम है। इन दोनों ने 26 बार यह कारनामा किया है।
भारत ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए
भारतीय टीम ने इस सीरीज में कुल 33 छक्के जड़े। यह 4 या इससे कम मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारतीय टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले 2017 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 3 मैच की सीरीज में 30 सिक्स लगाए थे। वहीं, 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने 3 मैच में 24 छक्के जड़े थे।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 14 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
टीम इंडिया ने लगातार छठे वनडे में 300+ रन का स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के 3 मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज के 3 मैच में 300+ रन का स्कोर किया। इसके साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा लगातार 6 बार 300+ रन स्कोर करने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने यह रिकॉर्ड 2007 में फरवरी-मार्च में बनाया था। वहीं, भारत ने इससे पहले 2017 में लगातार 5 वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत ने तब भी इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 मैच में यह स्कोर बनाया था।
भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया 80+ रन
तीसरे वनडे में भारत ने 329 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज 80+ रन स्कोर करने में कामयाब नहीं रहा। यह तीसरी बार है जब किसी भी बल्लेबाज द्वारा 80+रन बनाए बिना भारत ने इतना बड़ा टोटल खड़ा किया हो। इससे पहले भारत ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 5 विकेट पर 348 रन बनाए थे। वहीं, 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 324 रन बनाए थे।
बेयरस्टो ने 14 और ऋषभ पंत ने 11 छक्के लगाए
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में भले ही 300+ टोटल खड़ा किया हो। पर इस सीरीज में टीम इंडिया पहले 20 ओवर में एक भी सिक्स नहीं लगा पाई। वहीं, इंग्लिश टीम ने 3 मैच में शुरुआती 20 ओवर में कुल 16 छक्के जड़े। इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 14 सिक्स लगाए। वहीं, भारत के ऋषभ पंत ने 2 मैच में 11 छक्के जड़े।
81 वनडे बाद पहली बार कुलदीप और चहल दोनों नहीं खेले
स्पिनर कुलदीप यादव पहले दो मैच में कुछ खास करने में नाकाम रहे थे। उन्हें तीसरे वनडे में टीम में नहीं शामिल किया गया था। वहीं, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद से ही मौका नहीं मिला है। यह पिछले 81 वनडे में पहली बार है जब भारतीय टीम कुलदीप और चहल दोनों के बिना खेली।
2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने पावरप्ले में 2 विकेट लिए
तीसरे वनडे के पहले 10 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश ओपनर्स जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत ने कुल 18 वनडे खेले हैं। यह पहली बार है जब टीम इंडिया ने पहले पावरप्ले यानी शुरुआती दस ओवर में एक से ज्यादा विकेट लिए हों।
बतौर कप्तान कोहली का 200वां इंटरनेशनल मैच
बतौर कप्तान कोहली का यह तीनों फॉर्मेट मिलाकर (टेस्ट, वनडे, टी-20) 200वां इंटरनेशनल मैच रहा। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे वर्ल्ड के 8वें और भारत के तीसरे कप्तान हैं। वर्ल्ड में महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा 332 मैच में कप्तानी करने वाले पहले कप्तान हैं।
बिना किसी शतक के वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन
भारत और इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में कुल मिलाकर 651 रन बनाए। इसमें भारत ने 329 और इंग्लैंड ने 320 रन बनाए। यह कुल चौथा वनडे है जब 640 से ऊपर रन बने हैं और दोनों टीम में से किसी भी बल्लेबाज ने सेंचुरी नहीं लगाई। इससे पहले 2002 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में हुए वनडे में 656 रन बने थे। वहीं, 2007 में ब्रिस्टल में भारत और इंग्लैंड ने मिलकर 649 रन बनाए थे। 2019 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच लीड्स में हुए मैच में 648 रन बने थे।
भारत ने इंग्लैंड को 6 घरेलू वनडे सीरीज में हराया
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को अपने घर में पिछले 15 सालों में 6 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में शिकस्त दी है। इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2006 में 5-1, 2008 में 5-0, 2011 में 5-0, 2013 में 3-2, 2017 में 2-1 और 2021 में भी 2-1 से हराया।