साइना नेहवाल 25 माह बाद सेमीफाइनल में पहुंचीं

ऑरलियन्स मास्टर: अमेरिकी खिलाड़ी को हराया
नई दिल्ली।
भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ऑरलियन्स मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। फ्रांस में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में यूएसए की आईरिस वांग को हराया। उन्होंने एक घंटे तक चले मुकाबले में वांग को 21-19, 17-21, 21-19 से हराकर बाहर किया। 
लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साइना दो साल बाद किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वह जनवरी 2019 में इंडोनेशिया मास्टर्स में अंतिम चार तक पहुंची थीं। साइना इस वक्त टोक्यो ओलम्पिक में क्वालीफाई करने के लिए जरूरी अंकों को हासिल करने में लगी हैं, ऐसे में यह टूर्नामेंट उनके लिए बेहद अहम है।
बता दें कि ऑल इंग्लैंड ओपन से चोट की वजह से बाहर होने वाली दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी साइना को इस टूर्नामेंट में चौथी वरीयता मिली है। सेमीफाइनल में साइना का सामना अब डेनमार्क की खिलाड़ी लाइन क्रिस्टोफरसेन से होगा। 
वहीं अन्य मुकाबले में महिलाओं की युगल स्पर्धा में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। टूर्नामेंट की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की क्लो-स्मिथ की जोड़ी को 21-14, 21-18 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स