राहुल के शतक पर भारी पड़े बेयरस्टॉ, स्टोक्स

इंग्लैंड ने दूसरा वनडे छह विकेट से जीता
पुणे।
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ और आलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी तूफानी पारियों से केएल राहुल के शतकीय प्रयास पर पानी फेरने के साथ ही इंगलैंड को भारत के खिलाफ बड़े स्कोर वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां 39 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दिलायी। 
भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद 6 विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इंगलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने इसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में 4 विकेट पर 337 रन बनाकर 3 मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर की। बेयरस्टॉ (111 गेंदों पर 124) और स्टोक्स (52 गेंदों पर 99) ने छक्कों की बरसात करके भारतीय गेंदबाजों को निष्प्रभावी किया। बेयरस्टॉ ने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाये। स्टोक्स शतक से चूक गये लेकिन उनके 4 चौकों और दस छक्कों ने मैच का पासा पलटने में अहम भूमिका निभायी। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 114 गेंदों पर 175 रन की साझेदारी की थी। 
बेयरस्टॉ ने इससे पहले जैसन रॉय (52 गेंदों पर 55) के साथ पहले विकेट के लिये 110 रन जोड़े थे। 9 गेंद के अंदर तीन विकेट गंवाने के बाद लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 27) और डाविड मलान (नाबाद 16) ने इंगलैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले भारतीय पारी का आकर्षण राहुल की 114 गेंदों पर 108 रन की पारी रही जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। उन्होंने कोहली (79 गेंदों पर 66) के साथ तीसरे विकेट के लिये 121 रन जोड़कर पारी संवारी। 
ऋषभ पंत ने 40 गेंदों पर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 77 रन बनाये तथा राहुल के साथ चौथे विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की। हार्दिक ने 16 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया। इंगलैंड की जीत के बाद अब तीसरा मैच निर्णायक बन गया है जो इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना प्रभाव छोड़ा लेकिन दोनों स्पिनर कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या नाकाम रहे। दोनों ने 16 ओवरों में 156 रन लुटाये। प्रसिद्ध कृष्णा ने 58 रन देकर दो जबकि भुवनेश्वर ने 63 रन देकर एक विकेट लिया। 
गेंद पर लार लगाने पर स्टोक्स को चेतावनी
इंगलैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान गेंद पर लार लगाने के कारण मैदानी अंपायरों ने आधिकारिक चेतावनी दी। यह घटना चौथे ओवर की है जब स्टोक्स को गेंद पर लार लगाते देखा गया। मैदानी अंपायर नितिन मेनन और वीरेंद्र शर्मा ने इस बारे कप्तान जोस बटलर को भी चेतावनी दी।

रिलेटेड पोस्ट्स