पी.टी. ऊषा और गुरबचन सिंह रंधावा बने चयन समिति के प्रमुख

यह दोनों जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स का करेंगे चयन 
नई दिल्ली।
फर्राटा क्वीन पी.टी. ऊषा को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने जूनियर चयन समिति का प्रमुख बनाया है जबकि महान बाधा दौड़ एथलीट गुरबचन सिंह रंधावा सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष होंगे। 56 वर्ष की ऊषा ने एशियाई खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर में कई पदक जीते हैं। वह 1984 लॉस एंजिलिस ओलम्पिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रही थीं।
जूनियर समिति में सोमा विश्वास, आनंद मेंजेस, सतबीर सिंह, संदीप सरकारिया, सुनीता रानी, रीमा चंद्रन, जोसेफ अब्राहम, हरवंत कौर, एम.डी. वालसम्मा और कमाल अली खान भी हैं वहीं सीनियर समिति में पूर्व मुख्य कोच बहादुर सिंह, बहादुर सिंह सग्गू, कृष्णा पूनिया, ज्योतिर्मय सिकदर, उदय प्रभु, प्रवीण जॉली और गोपाल सैनी होंगे। 81 वर्ष के रंधावा ने 1962 एशियाई खेलों में डेकाथलान में स्वर्ण जीता था और 1964 ओलम्पिक में 110 मीटर बाधा दौड़ में पांचवें स्थान पर रहे थे।
भारतीय एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला ने कहा, "चयन समिति के प्रत्येक सदस्य की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, हमने पूर्व एथलीटों को शामिल किया है, जिन्हें इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए काफी अनुभव है। एएफआई अध्यक्ष, सचिव, मुख्य कोच और अध्यक्ष योजना समितियों के पदेन सदस्य होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स