जीत से शुरुआत करने उतरेगी टीम इंडिया
पुणे। टेस्ट और टी-20 में शानदार वापसी करने वाली भारतीय टीम विश्व चैंपियन इंगलैंड के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू हो रही 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में जीत से शुरुआत करने की कोशिश करेगी, जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने टेस्ट और टी-20 में जीत से शुरुआत की थी, लेकिन इन दोनों प्रारूपों में वह लय बरकरार रखने में नाकाम रहा था।
मैच दोपहर बाद एक बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम अपनी इन कमियों को दूर करके दौरे का सकारात्मक अंत करना चाहेगी। धवन के लिये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। यह 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज अहमदाबाद में पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा, जिसके बाद उन्हें अन्य मैचों में मौका नहीं दिया गया। भारत के पास शीर्षक्रम में कई विकल्प मौजूद हैं।
शुभमन गिल अभी टीम में हैं, जबकि पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल भी अपना दावा पेश कर रहे हैं और ऐसे में धवन के लिये यह मैच अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा। पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा के साथ धवन पारी की शुरुआत करेंगे।