तलवारबाज भवानी नौवीं बार बनीं राष्ट्रीय चैम्पियन

केरल की जोसना को 15-7 से हराकर जीता स्वर्ण पदक
नई दिल्ली।
टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली तलवारबाज भवानी देवी ने 31वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में महिला सब्रे का व्यक्तिगत स्पर्धा का खिताब जीता। तमिलनाडु की भवानी नौवीं बार राष्ट्रीय चैम्पियन बनीं। भवानी ने फाइनल में केरल की जोसना जोसफ को 15-7 से पराजित किया। उन्होंने सेमीफाइनल में के. अनीता को 15-4 से और क्वार्टर फाइनल में पंजाब की जगमीत कौर को 15-7 से हराया था।
भवानी ने व्यक्तिगत स्पर्धा में अपने शुरुआती पूल मैच में जम्मू-कश्मीर की जसप्रीत कौर को आसानी से 15-2 से हराया हालांकि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें तेलंगाना की बेबी रेड्डी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। जहां उन्होंने 15-14 के करीबी अंतर से जीत हासिल की। सेना के कुमारसेन पद्म गिशो निधि ने राजस्थान के गत चैम्पियन करण सिंह को हराकर पुरुष वर्ग में सब्रे स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
करण ने हाल में बुडापेस्ट में विश्व कप तलवारबाजी में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और नॉकआउट चरण में पहुंचे थे। महिलाओं की फॉउल व्यक्तिगत स्पर्धा में केरल की अवंती राधिका प्रकाश ने पिछली बार की कांस्य पदक विजेता मणिपुर की लेशराम खुसबोरानी पर जीत दर्ज करके खिताब बरकरार रखा। पुरुषों के एपी वर्ग में गोवा के चिंगखम जेटली सिंह ने छत्तीसगढ़ के राजेंद्रन शांतिमोल शेरजिन को हराकर पहला स्थान हासिल किया।

रिलेटेड पोस्ट्स