ईशान किशन और सूर्यकुमार इस साल टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगेः सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के जरिए भारत इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की टीम तैयार कर रहा है। दोनों देशों के बीच इस समय सीरीज 2-2 से बराबरी पर चल रही है। टूर्नामेंट में अब तक भारत के लिए कुछ पॉजिटिव चीजें भी निकलकर सामने आई हैं, जिसमें पहली बार देश के लिए खेल रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन शामिल है। ईशान ने जहां अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाते हुए फिफ्टी जड़ी, वहीं सूर्यकुमार ने करियर के दूसरे मैच में मैच जिताऊ पारी खेली। दोनों के प्रदर्शन पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि, 'ईशान किशन और सूर्यकुमार का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है और दोनों खिलाड़ी इस साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने के लिए तैयार हैं।' बता दें कि सचिन रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस के मेंटोर रहे चुके हैं, जहां उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों के खेल को काफी नजदीकी से देखा है। इसके अलावा सचिन ने दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने का क्रेडिट आईपीएल को दिया।
भारत के महान बल्लेबाज ने कहा कि आईपीएल ने खिलाड़ियों को टॉप स्टार खिलाड़ियों से कंधे से कंधा मिलाने और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ कॉम्पिटीशन करने का मौका प्रदान किया है। उन्होंने कहा, 'कल जब मैं मैच देख रहा था तो सूर्य बल्लेबाजी कर रहा था और जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स उसे गेंदबाजी कर रहे थे। उस समय कमेंटेटर ने कहा कि सूर्य के लिए यह नया नहीं है, क्योंकि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल चुका है। दोनों आर्चर और स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं इसलिए यह कुछ भी नया नहीं था और वह (सूर्य) जानता है कि वे क्या करना है।'