शरत और मनिका की जोड़ी मिश्रित युगल के फाइनल में

ओलम्पिक कोटा हासिल करने से एक जीत दूर
दोहा।
भारत की अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा की स्टार टेबल टेनिस जोड़ी ने यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर के कोएन पांग यियू एन और लिन यि को 4-2 से हराया। एशियाई खेल 2018 की कांस्य पदकधारी जोड़ी ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में 12-10, 9-11, 11-5, 5-11, 11-8, 13-11 से शिकस्त दी।
दुनिया की 19वें नंबर की भारतीय जोड़ी का सामना अब शनिवार को कोरिया के सांग सु ली और जिही जनियोन (दुनिया की आठवीं नंबर की जोड़ी) से होगा और 2021 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग से केवल एक जीत दूर है।
शरत और मनिका गुरूवार को एकल में पहले ही कोटा हासिल कर चुके हैं और अब मिश्रित युगल में भी क्वालीफाई करने का लक्ष्य बनाए हैं। शरत और मनिका सहित चार भारतीयों ने टोक्यो ओलंपिक के एकल वर्ग के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स