शरत, मनिका, साथियान और सुतिर्था ने कटाया टोक्यो का टिकट

एक ही दिन चार टेटे खिलाड़ियों ने किया क्वालीफाई
मिश्रित युगल में भी दौड़ में
दोहा।
दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल, जी साथियान, मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी ने टोक्यो ओलंपिक का कटा लिया। चारों भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही दिन में क्वालिफाई किया। शरत ने एशियाई ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के एकल के दूसरे राउंड रोबिन मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रमीज को हराकर ओलंपिक में अपनी जगह सुरक्षित की। इस भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को मात्र 22 मिनट में 11-4, 11-1, 11-5, 11-4 से पराजित किया। इससे उन्होंने ग्रुप में अपने लिए कम से कम दूसरा स्थान पक्का किया। इससे उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वाधिक रैंकिंग का खिलाड़ी होने के कारण ओलंपिक में अपनी जगह भी सुरक्षित की।

शरत अपने शुरुआती मैच में हमवतन जी साथियान से 9-11, 13-15, 11-5, 11-7, 12-10, 9-11, 8-11 से हार गए थे। शरत का यह चौथा ओलंपिक होगा। साथियान ने भी रमीज को हराकर ओलंपिक में खेलने का हक पाया। साथियान ने रमीज को 4-0 से हराया और अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहे। सुतिर्था ने हमवतन मनिका बत्रा को हराकर 4-2 से हराकर, जबकि राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन ने दूसरी सर्वाधिक रैंकिंग की खिलाड़ी होने के कारण क्वालिफाई किया।  
इस बीच 38 वर्षीय शरत कमल ने मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इस वर्ग में भी क्वालिफाई करने की उम्मीदें कायम रखी हैं। शरत-मनिका की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में कतर के मोहम्मद अब्दुलवहाब और महा फरमाजी को 11-6,11-6,11-2, 11-3 से मात दी। पहले दौर में बाई पाने वाली भारतीय जोड़ी का सामना अब सिंगापुर के कोंन पेंग यू और ये लिन की जोड़ी से होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स