शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार ने दिलाई भारत को बराबरी
बेन स्टोक्स और इयोन मोर्गन के विकेट का क्रेडिट रोहित शर्मा को
अहमदाबाद। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच आठ रन से अपने नाम किया। शार्दुल ठाकुर ने 17वां ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने लगातार दो गेंद पर बेन स्टोक्स और इयोन मोर्गन के बड़े विकेट निकाले। इन दो विकेट ने मैच का रुख पलट दिया और टीम इंडिया ने इसके बाद जीत दर्ज कर सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली।
शार्दुल ने इन दो विकेट का क्रेडिट टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा को दिया। 16 ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली मैदान से बाहर चले गए थे और रोहित ने कप्तानी का जिम्मा उठाया था। मैच के बाद शार्दुल ने बताया कि रोहित ने उनसे क्या कुछ कहा था। शार्दुल ने कहा, 'मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं और उस समय गेंदबाजी का जब बल्लेबाज हमारे ऊपर हावी होने की कोशिश करते हैं। हार्दिक पांड्या के पास कुछ प्लान था, लेकिन रोहित चाहते थे कि मैं अपनी इंस्टिक्न्ट को फॉलो करूं। उन्होंने कहा कि मैदान एक तरफ से छोटा है, इसका ध्यान रखना और इसके हिसाब से गेंदबाजी करना। मैच के दौरान मैदान पर काफी ओस थी, जो पिछले तीन मैचों में इतनी नहीं।'
उन्होंने आगे कहा, 'वह आखिरी के ओवर में तेजी से रन बना रहे थे, तो जरूरी था कि एक-दो डॉट बॉल की जाए और इससे मैच खत्म हो जाता।' भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन ही बना सका। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए।