मुम्बई टीम ने चार गेंदों में जीता मैच

महिला क्रिकेट में हुआ अजीबोगरीब मैच
नई दिल्ली।
क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है, जहां अगली गेंद पर क्या होगा यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल होता है। क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड्स बनते हैं और टूटते हैं, लेकिन कुछ मुकाबले ऐसे होते हैं जिनको देखकर काफी हैरानी होती है और उन पर यकीन नहीं होता है। ऐसे ही एक मैच खेला गया महिला क्रिकेट में जारी सीनियर वनडे ट्रॉफी में जहां मुंबई की टीम ने नागालैंड को महज 17 रनों पर ऑलआउट किया और 18 रनों के लक्ष्य को महज 4 गेंदों पर हासिल कर लिया। 
विमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई और नागालैंड की टीम का आमना-सामना हुआ। जहां नागालैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम का यह फैसला एकदम गलत साबित हुआ। सयाली सतघरे की घातक गेंदबाजी के आगे नागालैंड की बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटतीं गईं और टीम महज 17 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से सरिबा ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए। वहीं सयाली ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 8.4 ओवर में 7 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। 
18 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने इस लक्ष्य को महज चार गेंदों में हासिल कर लिया। टीम की ओपनर ईशा ओजा और वृषाली भगत ने 296 गेंद शेष रहते हुए ही महज चार बॉल में टीम को जीत दिला दी। दोनों ने तीन चौके और एक सिक्स लगाकर 18 रन बड़ी आसानी के साथ बना लिए। नागालैंड की तरफ से छह बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सकी। 

रिलेटेड पोस्ट्स