ओलम्पिक खिलाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर लगे कोरोना का टीका

राज्य सभा में उठी मांग
नई दिल्ली।
राज्यसभा में सोमवार को बीजद के एक सदस्य ने इस साल टोक्यो में होने जा रहे ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और एथलीटों के साथ अन्य सहायक कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका लगाए जाने की मांग की। 
उच्च सदन में बीजद सदस्य सस्मित पात्रा ने शून्यकाल में यह मांग की और कहा कि खिलाड़ी और एथलीट ओलम्पिक खेलों की तैयारियों में जुटे हैं, उन्होंने कहा कि एक अनुमान के तहत खिलाड़ियों और एथलीटों के साथ साथ अन्य सहायक कर्मियों की कुल संख्या करीब 1000 होगी।
पात्रा ने कहा कि इन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 के टीके लगाए जाने चाहिए ताकि वे बेहतर तरीके से अपनी तैयारियां कर सकें। शून्यकाल में ही मनोनीत नरेंद्र जाधव ने कहा कि अप्रैल से विभिन्न शिक्षण संस्थानों के खुल जाने की उम्मीद है। ऐसे में शिक्षकों के अलावा अन्य कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 के टीके लगाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि विशेष टीमें बनाकर शिक्षण संस्थाओं के कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीके लगाए जाने चाहिए। शून्यकाल में ही भाजपा के राकेश सिन्हा ने जेलों में पुस्तकालय खोले जाने की मांग की और कहा कि कुछ राज्यों में ऐसे प्रयास किए गए हैं, लेकिन वे सांकेतिक प्रतीत होते हैं। उन्होंने कहा कि जेलों में पुस्तकालय खोले जाएं और ऐसी किताबें रखी जाएं जिनसे कैदियों में सुधार हो सके।

रिलेटेड पोस्ट्स