भारतीय महिला टीम फिर हारी

काम न आया राउत का शतक और हरमनप्रीत का अर्धशतक
चौथे मैच में साउथ अफ्रीका सात विकेट से विजयी
6 साल बाद भारत को वनडे सीरीज में हराया
लखनऊ।
साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने चौथे वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अफ्रीकी टीम ने 6 साल बाद भारत को वनडे सीरीज में हराया है। इससे पहले नवंबर 2014 में भारत में ही खेली गई सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीत हासिल की थी। पांचवां वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा।
भारत ने इस मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट खोकर 266 रन बनाए। पूनम राउत ने 123 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का की मदद से 54 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 48.4 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। लिजेल ली ने 69, लाउरा वोल्वार्ट ने 53, लारा गुडाल ने 59 और मिग्नन डु प्रीज ने 61 रन बनाए। गुडाल और मारिजान कैप (22) नॉटआउट रहीं।
भारत के टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजों ने रन ठीक-ठाक बनाए लेकिन उनकी रफ्तार धीमी रही। प्रिया पूनिया ने 62.75 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 62.50 के स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाए। शतक जमाने वाली पूनम राउत भी सिर्फ 84.55 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर पाईं। कप्तान मिताली राज (71 गेंद में 45 रन) का स्ट्राइक रेट महज 63.38 का रहा।
साउथ अफ्रीका की 5 में से 4 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 85 से ऊपर
भारतीय बल्लेबाजों के उलट साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाया। ली ने 92, गुडाल ने 89.39, डु प्रीज ने 110.91 और कैप ने 122.22 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
पांच में तीन सीरीज साउथ अफ्रीका के नाम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह पांचवीं द्विपक्षीय सीरीज है। इसमें साउथ अफ्रीका ने तीसरी जीत हासिल की है। साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 2002 और 2014 में 2-1 के समान अंतर से जीत हासिल की थी।

रिलेटेड पोस्ट्स