चहल बने टी-20 में भारत के टॉप विकेट टेकर
अब तक 60 विकेट ले चुके हैं, बुमराह को पीछे छोड़ा
दुनिया के टॉप-10 में एशिया के सात गेंदबाज मौजूद
अहमदाबाद। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वे 4 ओवर में 44 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके। रिजल्ट और अपनी इकोनॉमी के कारण चहल इस मैच को भूलना चाहेंगे। हालांकि यह मुकाबला एक मायने में उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया है। चहल अब टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे सफल विकेट टेकर बन गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है। इस आलेख में हम आगे चहल के तमाम रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे और साथ ही यह भी देखेंगे कि वर्ल्ड लेवल पर इस फॉर्मेट के टॉप-10 गेंदबाज कौन हैं।
12 मार्च को हुए मैच से पहले भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम पर था। निजी कारणों से इस सीरीज में नहीं खेल रहे बुमराह ने अब तक 46 मैचों में 59 विकेट लिए हैं। चहल ने उनसे चार मैच कम खेलकर ही 60 विकेट पूरे कर लिए।
कम से कम 25 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर्स में सबसे महंगे
चहल भले ही टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि भारतीय स्पिनर्स में वे सबसे अधिक महंगे भी साबित हुए हैं। चहल की इकोनॉमी 8.35 रन प्रति ओवर की है। 25 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर्स में अश्विन (52 विकेट) ने 6.97, रवींद्र जडेजा (39 विकेट) ने 7.10, कुलदीप यादव (39 विकेट) ने 7.11, युवराज सिंह (28 विकेट) 7.06 और हरभजन सिंह (25 विकेट) ने 6.20 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है।
सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के खिलाफ
चहल ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 14 विकेट श्रीलंका के खिलाफ लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वे 10 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 9, न्यूजीलैंड के खिलाफ 7, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6-6, वेस्टइंडीज के खिलाफ 4, जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट लिया है।
घर और बाहर आधे-आधे विकेट
ऐसा नहीं है कि चहल को सिर्फ भारतीय पिचों पर कामयाबी मिली है। वे भारत और भारत से बाहर एक बराबर 30-30 विकेट लिए हैं। भारत के बाहर चहल को सबसे ज्यादा 11 विकेट श्रीलंका में मिले हैं। एशिया में उन्होंने अब तक 41 और एशिया के बाहर 19 विकेट लिए हैं।
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में से 7 एशिया के हैं। हालांकि, इसमें अभी एक भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 107 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। टॉप-10 में एशियाई खिलाड़ियों में पाकिस्तान के तीन, अफगानिस्तान के दो, श्रीलंका और बांग्लादेश के 1-1 गेंदबाज शामिल हैं।