हेलमेट लगाना ही काफी नहीं!
जीरो पर आउट हुए विराट कोहली तो उत्तराखंड पुलिस ने किया ट्वीट
देहरादून। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं, इस दौरान कप्तान विराट कोहली के जीरो पर आउट होने पर उत्तराखंड पुलिस ने एक ट्वीट किया है। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट में लिखा कि हेलमेट लगाना ही काफी नहीं है। पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना जरूरी है। वरना कोहली की तरह आप भी जीरो पर आउट हो सकते हैं।
बता दें कि पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम पर पूरी तरह से हावी रही। इंग्लैंड की तरफ से सबसे पहले गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 124 रनों पर रोक दिया। इसके बाद मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने भी दमदार बल्लेबाजी की और 26 गेंद शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की टीम ने जीत के साथ ही सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह सही से प्लानिंग नहीं कर पाए।
हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा, 'हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस पिच पर क्या करना है, हमने अपने शॉट्स पर अमल नहीं किया। हम अपनी गलती को स्वीकार करते हैं और अगले मैच में मजबूद इरादे केसाथ उतरेंगे।' विराट ने कहा, पिच की वजह से हम वो शॉट्स नहीं खेल पाए जो हमखेलना चाहते थे। श्रेयस ने दिखाया कि कैसे क्रीज का इस्तेमाल किया जाए और उछाल भरी गेंद को किस से तरह खेला जाए।