एनआईएस पटियाला में कोरोना का संक्रमण

ओलम्पिक तैयारियों के केंद्र में तेजी से बढ़ रहे कोविड के मामले
खिलाड़ियों में मची अफरा-तफरी
मुक्केबाजी के कोच और टीम के डॉक्टर भी संक्रमित
खेलपथ प्रतिनिधि
पटियाला।
टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियों के मुख्य केंद्र राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (एनआईएस) पटियाला के ग्रीन जोन में कुछ दिनों में कोरोना के कई मामले सामने आ गए हैं। टोक्यो के लिए क्वालीफाई कर चुके एथलीट अविनाश साबले के कोच अमरीश के अलावा मुक्केबाजी टीम के कोच, टीम डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं एनआईएस में ही नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के एक कोच और खिलाड़ी के अलावा यहां के हेल्प सेंटर का एक कर्मी कोरोना संकमित पाया गया है।
अविनाश साबले के कोच अमरीश को एकांतवास में रखा गया है। अमरीश का कोरोना संक्रमित होना अविनाश की ओलंपिक तैयारियों को बड़ा झटका है। साबले की तैयारियों की जिम्मेदारी निकोलाई और अमरीश की थी। बीते शुक्रवार निकोलाई इस दुनिया को छोड़कर चले गए। अब साबले अकेले ही ट्रेनिंग करने को मजबूर हैं। इस वक्त एनआईएस में एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, मुक्केबाजी की तैयारियां चल रही है।
अगले हफ्ते ओलम्पिक क्वालीफाइंग फेडरेशन कप होना है। अचानक एक साथ ग्रीन जोन में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के बीच डर का माहौल है। राष्ट्रीय क्रीडा संस्थान (एनआईएस) पटियाला में अफरा-तफरी मची हुई है।
सबसे बड़ा झटका मुक्केबाजी मुक्केबाजी शिविर को लगा है। पहले कोच जगदीप हुड्डा और उसके बाद टीम डॉक्टर करनजीत सिंह संक्रमित निकले। दोनों अपने वाहन से घर चले गए और घर में एकांतवास में हैं। यहीं नहीं स्पेन में हुए टूर्नामेंट से लौटे टीम के बॉक्सर सुमित संगवान के बाद अब टीम के साथ गए कोच ललित भी संक्रमित निकल आए हैं। यह भी अपने घर में आइसोलेशन में हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स