मिताली के नाम 10 हजार रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चार्लेट से सिर्फ 272 रन पीछे
लखनऊ। भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 35 रन पूरी करते ही यह रिकॉर्ड बनाया।
मिताली ने अब तक करियर में 46.73 की औसत से 10,001 रन बनाए हैं। मिताली से पहले इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लेट एडवर्ड्स यह रिकॉर्ड बना चुकी हैं। चार्लेट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,273 रन हैं।मिताली उनका रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 272 रन पीछे हैं।
वनडे में मिताली के नाम सबसे ज्यादा रन
मिताली अब तक 212 वनडे में 50.53 की औसत से 6974 रन बना चुकी हैं। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं। वहीं, 89 टी-20 मैचों में उनके नाम 2364 रन हैं। जबकि, 10 टेस्ट में मिताली ने 663 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली के नाम 75 फिफ्टी और 8 सेंचुरी हैं।
चार्लेट ने 2017 में सभी प्रकार के गेम से लिया था संन्यास
इंग्लैंड की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चार्लेट ने सितंबर, 2017 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वे वनडे में मिताली के बाद सेकंड हाईएस्ट रन बनाने वाली क्रिकेटर हैं। चार्लेट ने 191 वनडे में 5,992 रन, 95 टी-20 में 2,605 रन और 23 टेस्ट में 1,676 रन बनाए थे।
टेस्ट में मिताली से आगे तीन महिला क्रिकेटर
मिताली वनडे और टी-20 में भारत की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं। जबकि, टेस्ट में तीन क्रिकेटर ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें संध्या अग्रवाल (1,110 रन), शांता रंगास्वामी (750 रन) और शुभांगी कुलकर्णी (700 रन) शामिल हैं।
200+ वनडे खेलने वाली अकेली महिला क्रिकेटर हैं मिताली
मिताली के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 212 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी है। वे 200+ वनडे खेलने वाली अकेली महिला क्रिकेटर हैं।
उनके बाद 100+ मैच खेलने वाली भारतीय खिलाड़ियों में झूलन गोस्वामी (183), अंजुम चोपड़ा (127), अमिता शर्मा (116) और हरमनप्रीत (100) हैं।
मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे से डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी।
सचिन के बाद सबसे लंबे समय तक वनडे खेलने वाली क्रिकेटर
मिताली सबसे लंबे वक्त (21 साल 254 दिन) तक वनडे खेलने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर भी हैं।
मिताली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनका वनडे करियर 22 साल, 91 दिन का रहा है।
मिताली ने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा है। जयसूर्या का वनडे करियर 21 साल, 184 दिन का रहा।