ताबड़तोड़ क्रिकेट में अंग्रेजों से हारी टीम इंडिया

कप्तान विराट एक बार फिर शून्य पर पवेलियन लौटे
कोहली ने कहा हम विकेट से अनजान थे
अहमदाबाद।
मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में 3-1 से पटखनी देने वाली टीम इंडिया की टी-20 सीरीज में शुरुआत खराब रही है। इंग्लैंड ने मेजबान भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन का मामूली स्कोर बनाया। इंग्लैंड को यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर 130 रन बनाकर मैच समाप्त किया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हार की वजह बताई है।
कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि, 'हमें पिच के बारे में ज्यादा पता नहीं था कि इस तरह के सरफेस पर क्या करना चाहिए। इसके अलावा कुछ शॉट्स को खेलने में कमी रही और अब हमें मजबूत इरादे और योजना की स्पष्टता के साथ वापस आना होगा।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'इस विकेट ने हमें उस तरह से शॉट्स खेलने की परमिशन नहीं दी जैसा कि हम चाहते थे। बल्लेबाजी में हमारा प्रदर्शन न्यूनतम स्तर का रहा और हमें इसका भुगतान हार के तौर पर करना पड़ा।'
विराट ने मैच के बाद शानदार पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। विराट ने कहा कि उन्हें देखकर यह सीखा जा सकता है कि क्रीज की गहराई को कैसे इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि, 'हमने कंडिशंस को पढ़ने के लिए खुद को ज्यादा समय नहीं दिया। श्रेयस ने ऐसा करके दिखाया, लेकिन शुरुआत में ही ज्यादा विकेट गिरने के बाद 150-160 तक पहुंचाना काफी मुश्किल है। यह इंटरनेशनल क्रिकेट की पूरी यात्रा है। जब आप इसे लंबे समय तक खेलते हो, तो आपके सामने उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और आपको एक बल्लेबाज के तौर पर इसे मानना ही पड़ता है।'
बता दें कि इंग्लैंड की भारत के खिलाफ 15 टी-20 मुकाबलों में यह आठवीं जीत है। इससे पहले दोनों देशों ने इस फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए 7-7 मैचों में जीत दर्ज की थी। मैच में छोटा स्कोर होने के कारण भारतीय गेंदबाजों के पास करने के लिए कुछ बचा नहीं था। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के नहीं होने से भारतीय गेंदबाजी पहले ही कमजोर पड़ चुकी थी। टीम में तीन स्पिनर थे लेकिन वे भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इंग्लैंड के ओपनरों जैसन रॉय और जोस बटलर ने छह ओवर के पॉवरप्ले में 50 रन जोड़कर भारत का संघर्ष समाप्त कर दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स