भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज : स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को मंजूरी

अहमदाबाद। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के दौरान 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने का फैसला किया है। 
शुक्रवार (आज) से शुरू होने वाली इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘हम सभी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठने की क्षमता का केवल 50% उपयोग करने जा रहे हैं।'

रिलेटेड पोस्ट्स