स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

मंधाना ने वनडे क्रिकेट में रनों का पीछे करते हुए लगातार 10वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया
लखनऊ।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 64 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली। मंधाना ने मैच में अर्धशतक पूरा करने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। मंधाना ने वनडे क्रिकेट में रनों का पीछे करते हुए लगातार 10वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। वह ऐसा करने वालीं दुनिया की पहली क्रिकेटर (मेंस और वूमेंस दोनों) बन गईं हैं। मंधाना के अलावा, पूनम राउत ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की नाबाद पारी खेली।
मंधाना ने अपनी 80 रनों की नाबाद पारी के लिए महज 64 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 10 चौके और तीन लम्बे सिक्स लगाए। मंधाना ने वनडे क्रिकेट में चेस करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लगातार नौ बार रनों का पीछे करते हुए 50 या उससे ज्यादा की पारी खेली है। 
इन दोनों के अलावा मेंस या फिर वूमेंस क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज छह बार से अधिक 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका है। मंधाना (64 गेंदों पर नाबाद 80) और राउत (89 गेंदों पर नाबाद 62) ने दूसरे विकेट के लिए 138 रन की अटूट साझेदारी निभाई जिससे भारत ने 28.4 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। 
भारत की तरफ से गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी ने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया। झूलन ने 10 ओवर में 42 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देकर तीन और मानसी जोशी ने 23 रन देकर दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी टीम को 41 ओवर में 157 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज भारत की अनुशासित गेंदबाजी के सामने किसी भी समय खुलकर नहीं खेल पाईं। उनकी तरफ से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान साने लुस ने 57 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे।

रिलेटेड पोस्ट्स