रविचंद्रन अश्विन फरवरी के आईसीसी के ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' बने

दुबई। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए मंगलवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का ‘महीने (फरवरी) का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' चुना गया। अश्विन के हरफनमौला खेल से भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला को 3-1 से जीत कर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की। 
इंगलैंड की टैमी ब्यूमोंट को महीने का सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया। आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि अश्विन ने इस दौरान खेले गये तीन टेस्ट मैचों में 24 विकेट चटकाने के अलावा चेन्नई में दूसरी पारी में 106 रन का शानदार योगदान देकर इंगलैंड के खिलाफ श्रृंखला के रूख को मोड़ने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इन मैचों में कुल 176 रन का योगदान दिया। 
उन्होंने अहमदाबाद में खेले गये तीसरे मैच में अपने टेस्ट विकेट की संख्या को 400 के पार पहुंचाया। आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य इयान बिशप ने अश्विन के प्रदर्शन पर कहा, ‘अश्विन लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे जिससे भारतीय टीम अहम श्रृंखला में अपना दबदबा बना सकी। दूसरे टेस्ट में उनकी शतकीय पारी काफी अहम थी क्योंकि वह ऐसे समय आयी थी जब इंगलैंड की टीम मैच में वापसी कर रही थी।'

रिलेटेड पोस्ट्स