जोकोविच का एक और कमाल

रोजर फेडरर को पछाड़कर रचा इतिहास
जोकोविच सबसे ज्यादा 311 हफ्ते तक नंबर-1 पर रहने वाले खिलाड़ी बन गए
नई दिल्ली।
18 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने सोमवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया। दरअसल, जोकोविच पुरुष कैटेगरी में सबसे ज्यादा 311 हफ्ते तक नंबर-1 पर रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले फेडरर 310 हफ्ते तक नंबर-1 पर रहे थे।
जोकोविच ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। पुरुष कैटेगरी में कोई अन्य खिलाड़ी 300 हफ्ते तक नंबर-1 पर नहीं रहा है। ग्रैंड स्लैम के मामले में जोकोविच फेडरर नडाल से ही पीछे हैं। फेडरर और नडाल दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं। जोकोविच करियर में पांच बार नंबर-1 पर रह चुके हैं।
इस मौके पर जोकोविच ने कहा, 'सबसे ज्यादा हफ्ते तक नंबर-1 बने रहने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड हासिल करना मेरे लिए बेहद राहत भरा है, क्योंकि अब मेरा पूरा ध्यान ज्यादा से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर रहेगा।'

रिलेटेड पोस्ट्स