श्रीकांत, सात्विक-अश्विनी स्विस ओपन के क्वार्टरफाइनल में

बासेल। पूर्व पुरुष एकल चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने बृहस्पतिवार को स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। चौथे वरीय श्रीकांत ने 2015 में खिताब जीता था। उन्होंने फ्रांस के थॉमस रोक्सेल पर 21-10, 14-21, 21-14 से जीत दर्ज की। 
सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पिठा हैनिंगटयास मेंटारी की जोड़ी को दूसरे दौर के मुकाबले में 21-18, 21-16 से शिकस्त दी। इससे पहले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल बुधवार की रात को पहले ही दौर में थाईलैंड की पी चाइवान से हारकर बाहर हो गई। दो बार की पूर्व चैम्पियन साइना को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21, 21-17, 21-23 से पराजय झेलनी पड़ी।

रिलेटेड पोस्ट्स