मैरीकॉम बॉक्सम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

पदक किया पक्का
नई दिल्ली।
करीब एक साल बाद रिंग में उतरीं छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किलोग्राम) ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया। ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी 37 वर्षीय मैरी ने स्पेन के कास्टेलोन में चले रहे बॉक्सम इंटरनेशल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में इटली की जियोर्डाना सोरेंतिनो को विभाजित फैसले में पराजित किया। अब वह अमेरिका की वर्जिनिया फुश से खेलेंगी।
पिछले साल ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद यह मैरीकॉम का पहला टूर्नामेंट है। इससे पहले ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके मनीष कौशिक (63 किलोग्राम) ने स्पेन के अमारी राडुआने को 5-0 से शिकस्त हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता कौशिक भी एक साल बाद रिंग में उतरे। वह घुटने की चोट से परेशान थे।
मैरीकॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की ‘चैंपियंस एंड वेटरंस’ समिति का अध्यक्ष चुना गया। विश्व संस्था ने पिछले साल इस पैनल का गठन किया था। सैंतीस साल की 2012 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम को एआईबीए के निदेशकों के बोर्ड की वोटिंग के बाद इस पद के लिए चुना गया। यह स्टार मुक्केबाज कई मौकों पर विश्व संस्था की ब्रांड दूत रह चुकी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स