मुम्बई में नहीं होंगे आईपीएल मैच
शॉर्टलिस्ट पांच शहरों में मुंबई का नाम लिस्ट से गायब
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने पांच शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और दिल्ली का नाम शामिल है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस लिस्ट में अभी मुंबई का नाम नहीं रखा गया है। मुंबई को अभी एक विकल्प के तौर पर रखा गया है और बीसीसीआई इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार से बातचीत करेगी। कोविड-19 के चलते आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में कराया गया था।
महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण अभी मुंबई में आईपीएल के आयोजन के लिए अनुमति को लेकर दुविधा में है। बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले कहा था कि आईपीएल के इस सीजन के सारे मैचों को एक शहर में करवाने पर विचार किया जा रहा है। आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई में हुए ऑक्शन में क्रिस मौरिस पर जमकर पैसों की बरसात हुई थी और उनको राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ में खरीदा था। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 और काइल जेमीसन को 15 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया।
यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने लगातार दूसरे साल आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया था। दिल्ली की टीम आईपीएल के इतिहास में पहली दफा श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी।