आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय शूटरों की घोषणा

निशानेबाजों के पास टोक्यो ओलम्पिक का कोटा लेने का मौका
नई दिल्ली।
नई दिल्ली में होने वाले आगामी आईएसएसएफ विश्व कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों के चयन कर लिया गया। इस टूर्नामेंट में देश के कई स्टार निशानेबाज भी भाग लेंगे। इनमें टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके 15 निशानेबाज भी शामिल होंगे। यह टूर्नामेंट कर्णी सिंह रेंज में 18 से 29 मार्च तक खेला जाएगा।
राष्ट्रीय चयन ट्रायल में खराब प्रदर्शन के बावजूद राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अनीश भानवाला को पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर टीम में चुना गया है ऐसे में उनके पास टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने का मौका भी होगा। 18 वर्षीय अनीश इस समय विश्व रैंकिंग में 12वें और भारत में सातवें स्थान पर हैं। 
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) 31 मई तक ज्यादा रैंकिंग अंक बनाने वाले खिलाड़ी को व्यक्तिगत कोटा दे सकता है। अभी तक किसी भारतीय निशानेबाज ने 25 मीटर रैपिड फायर में टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल नहीं किया है। विजय कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक में इसी वर्ग में रजत पदक जीता था।दुनिया की नंबर एक इलावेनिल वालारिवान महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में अपूर्वी चंदेला और अंजुम मुद्गिल के साथ उतरेंगी। पहली बार इस विश्व कप में 30 फाइनल्स खेले जाएंगे क्योंकि आईएसएसएफ का नया टीम प्रारूप लागू होगा। 
महासंघ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘अनीश को छोड़कर सभी चयन भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की ताजा रैंकिंग के आधार पर हुए हैं। अनीश विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर है और अच्छा प्रदर्शन करने पर ओलंपिक कोटा हासिल कर सकता है इसलिए उसे चुना गया।’ 
पुरूष टीम
10 मीटर एयर राइफल पुरूष:दिव्यांश सिंह पंवार, अर्जुन बाबूता, दीपक कुमार, पंकज कुमार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन पुरूष: संजीव राजपूत, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, नीरज कुमार, स्वप्निल कुसाले, चैन सिंह, 10 मीटर एयर राइफल पुरूष: सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, सरबजोत सिंह, रविंदर सिंह, शाहजार रिजवी, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष: विजयवीर सिद्धू, गुरप्रीत सिंह, अनीश, अर्पित गोयल , आदर्श सिंह, ट्रैप पुरूष: कीनान चेनाई, लक्ष्य, पृथ्वीराज टी, जोरावर सिंह , नमनवीर सिंह बरार, स्कीट पुरूष: अंगदवीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद ,खान, गुरजोत सिंह, करम सुखबीर सिंह, अमरिंदर सिंह चीमा, 10 मीटर एयर राइफल पुरूष टीम: दीपक कुमार, पंकज कुमार, ऐश्वर्य प्रताप, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन पुरूष टीम: नीरज कुमार, स्वप्निल कुसाले और चैन सिंह, 10 मीटर एयर पिस्टल पुरूष टीम : सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और सरबजोत सिंह, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष टीम: विजयवीर सिद्धू, गुरप्रीत सिंह, अर्पित गोयल, ट्रैप पुरूष टीम: कीनान चेनाई, लक्ष्य और पृथ्वीराज, स्कीट पुरूष टीम: अंगदवीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद खान, गुरजोत सिंह।
महिला टीमः
10 मीटर एयर राइफल महिला: इलावेनिल वालारिवन, अंजुम मुद्गिल, अपूर्वी चंदेला, श्रीयांका एस, निशा कंवर, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन महिला: तेजस्विनी सावंत, सुनिधि चौहान, अंजुम मुद्गिल, गायत्री एन, श्रेया सक्सेना, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला: मनु भाकर, यशस्विनी सिंह देसवाल, पी श्री निवेता, श्वेता सिंह, ऐशा सिंह, 25 मीटर रैपिड पिस्टल महिला: मनु भाकर, राही सरनोबत, चिंकी यादव, नीरज कौर, अभिंद्य पाटिल, ट्रैप महिला: राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह, मनीषा कीर, कीर्ति गुप्ता, नीरू, स्कीट महिला: गनीमत सेखेां, परिनाज धालीवाल, कार्तिकी सिंह शेखावत, दर्शना राठौड़, जाहरा दीसावाला, 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम: अपूर्वी चंदेला, श्रीयांका एस, निशा कंवर।
मिश्रित टीम
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम: दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवान, अर्जुन बाबूता और अंजुम मुद्गिल, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिश्रित टीम : संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम: सौरभ चौधरी और मनु भाकर, अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल,25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम: विजयवीर सिद्धू और तेजस्विनी सावंत गुरप्रीत सिंह और अभिंद्य पाटिल, ट्रैप मिश्रित टीम : 
कीनान चेनाई और राजेश्वरी कुमारी, लक्ष्य और श्रेयसी सिंह, स्कीट मिश्रित टीम: अंगदवीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों, मैराज खान और परिनाज धालीवाल।

रिलेटेड पोस्ट्स