अक्षर और अश्विन की फिरकी में नाचे अंग्रेज

चौथे दिन ही भारत की 317 रन से रिकार्ड जीत 
चेन्नई।
अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने मनमाफिक परिस्थितियों में इंगलैंड को अपने स्पिन जाल में फंसाकर भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां चौथे दिन ही 317 रन से रिकार्ड जीत दिलायी जिससे चार मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर हो गयी। भारत ने इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। इससे वह चैंपियनशिप तालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

तालिका की शीर्ष 2 टीमें लॉर्ड्स में जून में फाइनल खेलेगी। भारत को फाइनल में खेलने के लिये शृंखला में अब कम से कम 2-1 से जीत दर्ज करनी होगी। शृंखला का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से शुरू होगा। बायें हाथ के स्पिनर पटेल ने 60 रन देकर पांच विकेट लिये। वह नौवें भारतीय हैं जिन्होंने अपने पदार्पण मैच में 5 विकेट लिये। भारत की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले ऑफ स्पिनर अश्विन ने 53 रन देकर 3 विकेट हासिल किये, जबकि बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने बाकी बचे 2 विकेट लिये। इससे इंगलैंड की टीम 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 164 रन पर ढेर हो गयी। इंगलैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंचा।

यह 1995 के बाद पहला मौका है जबकि इंगलैंड की टीम का दोनों पारियों का कुल योग 300 रन तक नहीं पहुंच पाया। अश्विन ने मैच में 8 विकेट भी लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई की पिच को लेकर इंगलैंड के खेमे में काफी होहल्ला मचा रहा लेकिन इसी विकेट रोहित शर्मा ने पहली पारी में 161 रन बनाये जबकि 8वें नंबर के बल्लेबाज अश्विन ने दूसरी पारी में 106 रन की पारी खेली। इसके अलावा अंजिक्य रहाणे, ऋषभ पंत और कोहली ने भी अर्धशतक जमाये। 
भारत की 5वीं बड़ी जीत
भारत की यह रनों के लिहाज से पांचवीं बड़ी जीत है। इंगलैंड के खिलाफ उसने अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले उसने 1986 में लीड्स में 279 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने अपनी सबसे बड़ी 6 जीत में से 5 जीत विराट कोहली की अगुवाई में दर्ज की हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स