ज्वाला गुट्टा के ट्वीट पर किए गए नस्लवादी कमेंट्स

बैडमिंटन खिलाड़ी ने लिखा इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। ज्वाला की दादी का हाल में ही निधन हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी। ज्वाला के ट्वीट पर कई लोगों ने नस्लवादी टिप्पणियां की, जिसका जवाब बैडमिंटन खिलाड़ी ने बेहद बेबाक अंदाज में दिया। ज्वाला की दादी चीन में रहती थीं और वहीं पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। ज्वाला ने खुद के खिलाफ हो रही नस्लवादी कमेंट्स को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। 
ज्वाला ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं अपनी दादी के निधन पर शोक मना रही हूं, जो चीन में गुजर गई और मैं सरप्राइज हूं कि मेरे को नस्लभेदी कमेंट्स आ रहे हैं। और मुझे पूछा जा रहा है कि मैं चीन वायरस ना कहकर कोविड क्यों कह रही हूं। एक समाज के तौर पर हमको क्या हो गया है। सहानुभूति कहां है। हम कहां जा रहे हैं। और डिफेंडर्स भी हैं? शर्मनाक!' इससे पहले, ज्वाला ने एक यूजर द्वारा उनके खिलाफ किए गए नस्लभेदी कमेंट को शेयर करते हुए लिखा था, 'यह हर उस शख्स को मिलेगा, जो मेरी टीएल पर नस्लभेदी टिप्पणियां करने की कोशिश करेगा। और अगर तुम मेरी फैमिली के नजदीक आए तो।'
ज्वाला ने आज सुबह अपने ट्विटर पर अपनी दादी के निधन की बात को शेयर करते हुए लिखा था, 'अम्मा गुजर गई चीन में सीएनवाई के मौके पर। मेरी मां हर महीने कम से कम दो बार उनसे मिलने जातीं थीं, लेकिन वह पिछले साल कोरोना की वजह से नहीं जा सकीं। इस कोविड ने हमको एहसास कराया है कि वर्तमान में रहना कितना जरूरी है। आपसे जो बन पड़े अपनों के लिए करिए, चाहें जब भी कर पाएं।'

रिलेटेड पोस्ट्स