उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का फ्लॉप शो जारी
चेन्नई में जेम्स एंडरसन के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
नई दिल्ली। इंग्लैंड ने मंगलवार को चेन्नई टेस्ट में जैक लीच की फिरकी के जादू और दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तूफानी गेंदबाजी के दम पर भारत को उन्हीं के घर में 227 से बड़ी हार का स्वाद चखाते हुए चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत की दूसरी पारी को 192 रनों पर ही समेटने में एंडरसन ने अहम भूमिका निभाते हुए अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बड़े विकेट झटके।
गिल और रहाणे को तो एंडरसन ने बेहतरीन रिवर्स स्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। दूसरी पारी में एंडरसन की गेंद पर बोल्ड होते ही रहाणे ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टेस्ट स्पेशलिस्ट रहाणे के करियर में यह चौथी बार था, जब वो अनुभवी गेंदबाज एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन की गेंद पर सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। उनसे पहले एंडरसन ने वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय को तीन-तीन बार जीरो पर आउट किया था। अब रहाणे ने इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है, जबकि इस मैच से पहले वह चौथे स्थान पर था। इस मैच से पहले टॉप पर चल रहा भारत चौथे स्थान पर खिसक गया है। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अगले तीन में से दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर वो सीरीज में एक मैच और हार जाता है, तो उसके फाइनल में जगह बनाने की सभी रास्ते बंद हो जाएंगे।