इंगलैंड के विरुद्ध घर में ढेर हुए कोहली के शेर

227 रन से हारे पहला टेस्ट
चेन्नई।
दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तूफानी गेंदबाजी से इंगलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को यहां भारत को 227 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई। इससे पहले लंच तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 144 रन था और हार निश्चित ही दिखाई दे रही थी। भारत 420 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। कप्तान विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी ने हार को कुछ देर के लिये टाल दिया मगर कोहली के आउट होने के बाद इंगलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय पारी को समेटने में देर नहीं लगायी। 
भारत ने सुबह के सत्र में 105 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाए। एंडरसन (आठ रन पर तीन विकेट) ने शुभमन गिल (50), अजिंक्य रहाणे (0) और ऋषभ पंत (11) को पवेलियन भेजा। जैक लीच ने चेतेश्वर पुजारा (15) जबकि डॉम बेस ने वाशिंगटन सुंदर (0) की पारी का अंत किया। गौरतलब है कि इंगलैंड ही पिछली विदेशी टीम थी जो भारत में आकर टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रही थी। इंगलैंड ने 2012-13 में मेंजबान टीम को 2-1 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 39 रन से की। सलामी बल्लेबाज गिल शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे। उन्होंने लीच की दिन की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन चेतेश्वर पुजारा (15) ने बायें हाथ के स्पिनर लीच की तेजी से स्पिन होती गेंद पर बल्ले का मुंह लेग साइड की ओर मोड़ दिया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के सुरक्षित हाथों में चली गई। गिल ने आफ स्पिनर डॉम बेस को निशाना बनाया और उनके ओवरों में दो चौके और एक छक्का जड़ा। इस युवा प्रतिभावान बल्लेबाज ने लीच पर भी चौका और फिर एक रन के साथ 81 गेंद में अपने करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

रिलेटेड पोस्ट्स