दूसरे दिन भी चेपक में अंग्रेजों के चेतक दौड़े

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपक मैदान पर दूसरे दिन भी अंग्रेजों के चेतक दौड़ते नजर आए। पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी भारतीय गेंदबाजी थकी-थकी सी नजर आई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 555 बनाकर बहुत मजबूत स्थिति में पहुंच गया। तीसरे सत्र में इशांत शर्मा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर थोड़ी उम्मीद जगाई लेकिन डॉम बेस और जैक लीच ने लंगर डाल दिया। बटलर 30 और आर्चर शून्य पर आउट हुए। इशांत के टेस्ट में 299 विकेट हो गए हैं।
इससे पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट अपने 100वें टेस्ट में 218 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहबाज नदीम ने LBW किया। रूट की यह 5वीं डबल सेंचुरी रही। वे सिक्स लगाकर 200 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने। वहीं, ऑली पोप 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पगबाधा किया।
भारत ने पिछले 60 टेस्ट में दूसरी बार एक पारी में 500 से ज्यादा रन दिए हैं। इससे पहले 2016 में राजकोट में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड के भारत दौरे का पहला टेस्ट था और ड्रॉ रहा था।
175वें ओवर की पहली बॉल पर रोहित शर्मा ने डॉम बेस का कैच छोड़ दिया। वॉशिंगटन सुंदर की बॉल को बेस ने हवा में खेला। गेंद मिड-विकेट पर खड़े रोहित के पास गई और उन्होंने इसे ड्रॉप कर दिया। उस वक्त बेस 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
पोप ने रूट के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की। बेन स्टोक्स 118 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नदीम ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। रूट और स्टोक्स के बीच चौथे विकेट के लिए 124 विकेट की पार्टनरशिप हुई। भारत की ओर से नदीम, जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने 2-2 विकेट लिए।
रूट (218 रन) भारत में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश कैप्टन बन गए। पिछला रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम था। कुक ने 2012 में कोलकाता टेस्ट में 190 रनों की पारी खेली थी। ओवरऑल इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पारी ग्राहम गूच ने 1990 में लॉर्ड्स में खेली थी। तब गूच ने 333 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर रूट की पारी आ गई है। सात साल बाद किसी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया है। इससे पहले फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलन ने 302 रन की पारी खेली थी। जो रूट की 20 शतकीय पारियों में से 50% 150+ रनों की रही है। वहीं 25% शतकीय पारियां 200+ रनों की रही है।​​ रूट 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। रूट का यह (218 रन) भारत के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर भी है। इससे पहले भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 154 रन नॉटआउट था।
रूट डैनियल लॉरेंस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। लॉरेंस 26वें ओवर में आउट हुए थे। रूट 154वें ओवर में आउट हुए। इस लिहाज से कुल मिलाकर रूट 128 ओवर मैदान पर रहे। उन्होंने अपनी पारी में 377 गेंदों का सामना किया। यानी 128 ओवर में से रूट ने अकेले 62.5 ओवर बल्लेबाजी की। रूट इंग्लैंड के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर डेविड गावर और एलेक स्टीवर्ट को पीछे छोड़ दिया है। रूट के टेस्ट क्रिकेट में अब 8467 रन हैं।
रूट ने अश्विन की बॉल पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाया। इस टेस्ट को मिलाकर उन्होंने पिछले तीन टेस्ट में 2 डबल सेंचुरी लगाई हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 228 रन और दूसरे टेस्ट में 186 रन की पारी खेली थी। वह लगातार 3 या इससे ज्यादा टेस्ट में 150+ रन की पारी खेलने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 2007 में सबसे ज्यादा लगातार 4 टेस्ट में 150+ रन की पारी खेली थी।
दूसरे दिन भारत ने लगातार दो ओवर में 2 रिव्यू लिए, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई। इंग्लैंड की पारी के 108वें ओवर में अश्विन ने स्टोक्स के खिलाफ LBW के लिए रिव्यू लिया। हालांकि, बॉल पैड में लगने से पहले कलाई पर लगी थी। टीवी अंपायर ने इस कॉल को रद्द कर दिया। इसके अगले ही ओवर में नदीम ने रूट के खिलाफ LBW अपील की।
फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकबार फिर रिव्यू लिया। रिप्ले में ऊंचाई की वजह से टीवी अंपायर ने भी रिव्यू को रद्द कर दिया। भारत के पास कोई रिव्यू नहीं बचा है। इसके बाद 139वें ओवर में भारत ने तीसरा रिव्यू लिया, जिसे टीवी अंपायर ने नकार दिया। भारत के पास अब कोई रिव्यू नहीं बचा है।
लगातार दो विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
जनवरी, 2013 से लेकर अब तक भारत ने अपने घर में 35 टेस्ट खेले हैं। यह दूसरी बार है जब एक टेस्ट में लगातार दो विकेट के लिए शतकीय साझेदारियां हुईं। रूट-सिबली ने तीसरे और रूट-स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप की। इनसे पहले 2019/20 में साउथ अफ्रीका से 2 सेंचुरी पार्टनरशिप हुई थी। साउथ अफ्रीका की टीम से 5वें विकेट के लिए 115 रन और 6वें विकेट के लिए 164 रन की पार्टनरशिप हुई थी।

बर्न्स और सिबली ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन 89.3 ओवर में 3 विकेट पर 263 रन बनाए थे। ओपनर रॉरी बर्न्स और सिबली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। इंग्लैंड को पहला झटका रॉरी बर्न्स के रूप में लगा। वे 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वहीं, डैनियल लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें बुमराह ने LBW किया।
रूट और सिबली ने तीसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े
रूट और सिबली ने तीसरे विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप की। यह 2013 के बाद भारत के खिलाफ भारत में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। 2017 में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने रांची में खेले गए टेस्ट में 191 रन की पार्टनरशिप की थी। जोनाथन ट्रॉट और इयान बेल वह आखिरी जोड़ी है जिसने रूट और सिबली की जोड़ी से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की थी।
2012 में ट्रॉट और बेल के बीच 208 रन की पार्टनरशिप
ट्रॉट और बेल ने दिसंबर, 2012 में चौथे विकेट के लिए 208 रन की पार्टनरशिप की थी। यह रूट का डेब्यू टेस्ट था। सिबली ने टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी लगाई। यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी रही। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 56 रन बनाए थे। रूट ने टेस्ट करियर की 20वीं सेंचुरी लगाई।
98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक
रूट का यह 100वां टेस्ट है। वे 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने। पहले दिन के आखिरी ओवर (90वें) में जसप्रीत बुमराह ने डॉमनिक सिबली को LBW किया। वे 87 रन बनाकर आउट हुए।

रिलेटेड पोस्ट्स