भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव में होगा आज होगा घमासान

मैरीकॉम ने अजय सिंह को किया सपोर्ट
नई दिल्ली।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के पदाधिकारियों का बहुप्रतीक्षित चुनाव तीन फरवरी को गुरुग्राम में होगा जिसमें घमासान होने की पूरी उम्मीद है। बीएफआई के अध्यक्ष के लिए मुकाबला मौजूदा अध्यक्ष अजय सिंह और महाराष्ट्र के कद्दावर खेल प्रशासक आशीष शेलार के बीच है। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।
चुनाव से पहले छह बार की विश्व चैम्पियन और ओलम्पिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम ने बाकायदा कहा कि अजय सिंह ने भारतीय मुक्केबाजी के लिए काफी सराहनीय काम किया है जिससे भारतीय मुक्केबाजों ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और भारत को मुक्केबाजी में एक ताकत के रूप में देखा जा रहा है।
शेलार ने हाल में दिल्ली और मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया था। मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) के पूर्व अध्यक्ष और प्रमुख भाजपा नेता आशीष शेलार ने दावा किया है कि उनके पास 70 फीसदी से ज्यादा वोट हैं और वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स