455 दिन से भारतीय महिला टीम ने वनडे नहीं खेला

आखिरी वनडे नवंबर 2019 में खेला था
साउथ अफ्रीका टीम मार्च में भारत दौरे पर आ रही है
यहां 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने मार्च 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वनडे की बात की जाए तो अंतिम मैच 6 नवंबर 2019 को खेला था। यानी 455 दिन से टीम ने कोई वनडे मैच नहीं खेला। यह इस सदी का सबसे लंबा अंतराल है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका की टीम मार्च में भारतीय दौरे पर आ रही है। दौरे पर 5 वनडे और 3 टी-20 होंगे।
चार बार 300 से अधिका दिन तक टीम वनडे नहीं खेल सकी
2000 से 2002 के बीच, 2003 में, 2009-10 में और 2013-14 में भी टीम के वनडे मैच में 300 से अधिक दिन का अंतराल था। महिला वर्ग में टेस्ट तो कम होते हैं। टी-20 के मुकाबले शुरू हो गए हैं। वनडे टीम की कप्तान मिताली राज अब टी-20 नहीं खेलती हैं। ऐसे में वनडे नहीं होने से उन्हें फिटनेस और प्रदर्शन बरकरार रखने में दिक्कत होती है। वे देश की सबसे सक्सेसफुल खिलाड़ी भी हैं।
2000 से पुरुष टीम ने 918 महिला ने सिर्फ 260 मैच खेले
1 जनवरी 2000 से पुरुष और महिला टीम के रिकॉर्ड को देखें तो महिला टीम काफी पीछे है। पुरुष टीम ने जहां तीनों फॉर्मेट में 918 मुकाबले खेले तो महिला टीम को सिर्फ 260 मैच खेलने का मौका मिला। यानी पुरुष टीम ने लगभग 3.5 गुना अधिक इंटरनेशनल मुकाबले खेले।
कैटेगरी टेस्ट वनडे टी-20
महिला 10 127 123
पुरुष 216 565 137
भारतीय महिला टीम फ्रेंडली मैच खेले
भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने कहा कि यदि इंटरनेशनल मुकाबले नहीं हो रहे हैं तो खिलाड़ियों को अपने राज्य की एकेडमी और राज्य की टीम की ओर से मैच खेलने चाहिए। इसके अलावा वे फ्रेंडली मैच भी खेलें। इससे वे फिटनेस को बरकरार रख सकेंगी।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की राशि में भी 14 गुना का अंतर
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी पुरुष और महिला को मिलने वाली राशि बड़ा अंतर है। पुरुष के ए+ ग्रेड वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ मिलते हैं जबकि महिला के ए ग्रेड के खिलाड़ी 50 लाख मिलते हैं।
टीम 2005 और 2017 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची
महिला टीम का वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2005, 2017 में टीम फाइनल तक पहुंची। दोनों बार रनरअप रही। टीम ने 2020 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जगह बनाई थी।
रिलेटेड पोस्ट्स