कल होगा मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु का मुकाबला बड़ौदा से
दोनों टीमें लगातार 7-7 मैच जीत चुकी हैं
तमिलनाडु लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई
अहमदाबाद। तमिलनाडु और बड़ौदा दोनों ने टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। तमिलनाडु ने राजस्थान को 7 विकेट से जबकि बड़ौदा ने पंजाब को 25 रन से हराया। दोनों की यह लगातार 7वीं जीत है।
बड़ौदा ने केदार देवधर के 64 और कार्तिक के नाबाद 53 रन की बदौलत पंजाब के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पंजाब की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। बड़ौदा के गेंदबाज मेरिवाल ने 3 और राथवा ने 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की ओर से कप्तान केदार देवधर ने 49 गेंद पर 64 रन बनाए। वहीं कार्तिक काकाडे की 41 गेंद पर 51 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि कप्तान देवधर ने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के ठोके। वहीं पंजाब की ओर से संदीप, मयंक और अर्शदीप ने 1-1 विकेट लिए।
161 रन के टारगेट का पीछ करने उतरी पंजाब को कप्तान मंदीप सिंह की 24 गेंद पर नाबाद 42 रन की तेज पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। मंदीप ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान के अलावा पंजाब के लिए गुरकीरत सिंह मान ने 37 गेंद पर 39 रन बनाए। वहीं बड़ौदा की ओर से लुकमान मेरिवाल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट और निनाद राथवा ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। तमिलनाडु ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। राजस्थान ने 9 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 17 रन पर 2 विकेट गिर गए थे। दिनेश कार्तिक (26*) और अरुण कार्तिक (89*) ने 89 रन की नाबाद साझेदारी कर जीत दिलाई। टीम ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया।