वर्ल्ड टूर फाइनल्स में सिंधु का जीत के साथ सफर समाप्त

श्रीकांत लगातार तीन मैच हारकर बाहर
बैंकाक।
बैंकाक में जारी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भारत के शीर्ष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु की चुनौती शुक्रवार को खत्म हो गई। महिलाओं की ग्रुप-बी में पीवी सिंधु को हालांकि आखिरी मुकाबले में जीत नसीब हुई लेकिन पुरुषों में श्रीकांत ने तीन दिनों में लगातार तीन मुकाबले गंवाए। 
सिंधु ने लगातार दो मुकाबले हारने के बाद शुक्रवार को थाईलैंड की खिलाड़ी पॉर्नपावी चोचुवॉन्ग को सीधे सेटों में हराया। सिंधु ने मात्र 42 मिनट में ही थाईलैंड की खिलाड़ी को 21-18, 21-15 से हरा दिया। सिंधु ने भले ही यह मैच अपने नाम कर लिया लेकिन शुरू के लगातार दो मुकाबले हारने की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
उधर पुरुषों में श्रीकांत के लिए एक बार फिर से कुछ नहीं बदला। ग्रुप-बी के मुकाबले में इस बार उन्हें दुनिया के आठवीं रैंक के हांगकांग के खिलाड़ी एंगस एनजी ने 12-21, 21-18 और 21-19 से हराया। श्रीकांत एक बार फिर से पहला गेम जीतने के बाद अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए।
श्रीकांत तीन दिन में लगातार तीसरी हार के साथ ही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स से भी बाहर हो गए। इससे पहले श्रीकांत को गुरुवार को दूसरे मैच में चीनी ताइपेई के जू वी वांग से कड़े मुकाबले में हार मिली थी। जबकि पहले दिन उन्हें ग्रुप बी के पुरुष एकल मैच में डेनमार्क के आंद्रेस एंटोसेन के हाथों 15-21, 21-16, 21-18 से हार झेलनी पड़ी थी।

रिलेटेड पोस्ट्स