क्रिकेट,
आईपीएल की सात टीमों के 14 खिलाड़ी आज दिखाएंगे दमखम
सैयद मुश्ताक अली टी-20 सेमीफाइनल
अहमदाबाद। सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोपहर में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु की टीम राजस्थान से भिड़ेगी तो शाम को पंजाब का मुकाबला बड़ौदा की टीम से होगा। फाइनल 31 जनवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।
सेमीफाइनल की इन चारों टीम में इस साल आईपीएल का 14वां सीजन खेलने जा रहे सात टीम के 14 खिलाड़ी आपस में भिड़ते दिखेंगे। यह सात टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हैं। सेमीफाइनल खेलने वाली 3 टीमों की कमान IPL के 3 खिलाड़ियों के हाथ में है।
तमिलनाडु के कप्तान कार्तिक KKR के लिए खेलते हैं। बड़ौदा की कमान क्रुणाल पंड्या ने संभाली, जो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। हालांकि, क्रुणाल पिता के निधन के बाद वे टूर्नामेंट से हट चुके हैं। वहीं, पंजाब टीम के कप्तान मनदीप सिंह KXIP के लिए खेलते दिखेंगे। बड़ौदा टीम के क्रुणाल पंड्या अकेले प्लेयर हैं, जो IPL का 14वां सीजन खेलेंगे। देखिए बाकी 3 सेमीफाइनलिस्ट टीम में कितने IPL प्लेयर्स हैं...
पंजाब टीम
प्लेयर्स IPL टीम
मनदीप सिंह (कप्तान) किंग्स इलेवन पंजाब
अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद
मयंक मार्कंडे राजस्थान रॉयल्स
संदीप शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद
सिद्धार्थ कौल सनराइजर्स हैदराबाद
गुरकीरत सिंह मान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
तमिलनाडु टीम
प्लेयर्स IPL टीम
दिनेश कार्तिक (कप्तान) कोलकाता नाइट राइडर्स
विजय शंकर सनराइजर्स हैदराबाद
मुरुगन अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब
नारायण जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स
राजस्थान टीम
प्लेयर्स IPL टीम
राहुल चाहर मुंबई इंडियंस
खलील अहमद सनराइजर्स हैदराबाद
दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स
रवि बिश्नोई किंग्स इलेवन पंजाब