टेस्ट में भारत ने पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा 32 मैच जीते

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को सबसे ज्यादा हराया
कप्तान विराट कोहली रहे हैं टॉप बल्लेबाज
अश्विन-जडेजा की जोड़ी सबसे घातक
चेन्नई।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है। लेकिन, पिछले पांच साल के परफॉर्मेंस की बात करें तो भारतीय टीम सबसे आगे नजर आती है। भारत 1 जनवरी 2016 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम है। साथ ही भारत का सक्सेस रेट (जीत प्रतिशत) भी अन्य टीमों से ज्यादा है।
पिछले पांच सालों में भारत सहित सिर्फ तीन टीमों ने 50 फीसदी से ज्यादा मैच जीते हैं। भारत ने 51 मैचों में से 32 में जीत हासिल की है। यानी सक्सेस रेट 62.74% रहा है। न्यूजीलैंड की टीम का सक्सेस रेट 55% और दक्षिण अफ्रीकी टीम का सक्सेस रेट 51.11% रहा था। भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम इस दौरान 64 में से 31 मैच ही जीत सकी है। उसका सक्सेस रेट 48.43% रहा है।
टीम इंडिया ने पिछले पांच सालों में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल की है। 1 जनवरी 2016 से अब तक भारत ने इन दोनों टीमों को 6-6 बार हराया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया पहली बार लगातार तीन सीरीज जीतने में सफल रही है। इसमें दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया में और एक सीरीज भारत में खेली गई है।
पिछले पांच सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारत के रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस के पीछे कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बैटिंग की अहम भूमिका रही है। इस टाइम पीरियड में यही तीनों भारत के टॉप-3 बल्लेबाज रहे हैं। विराट ने इस दौरान 46 टेस्ट मैचों में 4324 रन बनाए हैं। दुनिया में इन पांच सालों में विराट से ज्यादा रन सिर्फ इंग्लैंड के जो रूट ने बनाए हैं। रूट ने 63 मैचों में 5132 रन बनाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पिछले पांच सालों में टीम इंडिया के दो सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। अश्विन ने इस दौरान सिर्फ 42 टेस्ट मैचों में ही 201 विकेट ले लिए हैं। दुनिया में इस टाइम पीरियड में अश्विन से ज्यादा विकेट सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने लिए हैं। उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में 217 विकेट लिए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स