कर्नाटक को हराकर पंजाब सेमीफाइनल में

तमिलनाडु ने भी हिमाचल को हराकर जगह पक्की की
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
अहमदाबाद।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब और तमिलनाडु की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने डिफेंडिंग चैम्पियन कर्नाटक को 9 विकेट से हराया जबकि तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट से शिकस्त दी। टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड के सभी मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। सेमीफाइनल 29 और 30 जनवरी को खेले जाएंगे। फाइनल 31 जनवरी को होगा।
पहला क्वार्टर फाइनल कर्नाटक और पंजाब के बीच खेला गया। कर्नाटक टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 87 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में पंजाब टीम ने एक विकेट गंवाकर 89 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। कर्नाटक के अनिरूद्ध जोशी ने 34 गेंद पर 24 रन और कप्तान करूण नायर ने 9 गेंद पर 12 रन बनाए।
पंजाब की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने एक ओवर मेडन फेंका। इनके अलावा संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह और रमनदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। प्रभा सिमरन सिंह ने पंजाब के लिए नाबाद 49 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की ओर से प्रभासिमरन सिंह ने 37 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्कों और दो चौक्के भी लगाए। वहीं मनदीप सिंह ने 33 गेंदों 35 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्के और 4 चौके जमाए। इन दोनों के बीच 85 रन की पार्टनरशिप हुई।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला गया। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जबकि टारगेट का पीछा करने उतरी तमिलनाडु ने 5 विकेट शेष रहते हुए 141 रन बनाकर जीत हासिल की। हिमाचल प्रदेश की ओर से कप्तान आर धवन ने 26 गेंद पर नाबाद 35 रन की पारी खेली। जबकि अभिमन्यु राणा ने 26 गेंद पर 28 रन बनाए। तमिलनाडु की सोनू यादव ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट और संदीप ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की ओर से बाबा अपराजित ने 45 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली। जबकि शाहरुख खान ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए। हिमाचल प्रदेश की ओर से वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

रिलेटेड पोस्ट्स