महिला जूनियर हाॅकी टीम की चिली सीनियर पर फिर जीत

सैंटियागो। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने अपने छठे और आखिरी मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चिली की सीनियर टीम को 2-1 से हराया और इस तरह से अजेय रहते हुए अपने दौरे का अंत किया। 
फारवर्ड ब्यूटी डुंगडुंग ने 6ठे और 26वें मिनट में गोल करके भारत को यह महत्वपूर्ण जीत दिलायी। चिली की तरफ से एकमात्र गोल 40वें मिनट में फ्रांसिस्का ताला ने किया। भारत की जूनियर टीम ने इस दौरे में पांच मैच जीते जबकि एक मैच ड्रा खेला। 
सीनियर टीम अर्जेंटीना-बी टीम से हारी 
ब्यूनस आयर्स।
भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ‘बी' के हाथों एक रोचक मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की अर्जेंटीना के दौरे पर यह लगातार दूसरी हार है। भारत की तरफ से सलीमा टेटे (छठे मिनट) और गुरजीत कौर (42वें मिनट) ने गोल किये जबकि अर्जेंटीना के लिये सोल पागेला (25वें मिनट), कॉन्सटैंजा सेरुनडोलो (38वें मिनट) और ऑगस्टिना गोर्जलेनी (39वें मिनट) ने गोल दागे। मुख्य कोच सोर्ड मारिन ने कहा, ‘हमने मैच में बहुत अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हम पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल नहीं कर पाये। दूसरे क्वार्टर में उन्होंने बेहतर खेल दिखाया।'  

रिलेटेड पोस्ट्स