इंग्लैंड और श्रीलंका टेस्ट में बना इतिहास

143 साल में पहली बार एक पारी में सभी 10 विकेट फास्ट बॉलर्स और दूसरी में स्पिनर्स के नाम
सिर्फ 4 बल्लेबाज डबल फिगर में पहुंच सके
इंग्लैंड ने छह विकेट से जीता मुकाबला
गाले।
टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में पहली बार एक पारी में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाज और फिर दूसरी पारी में सभी विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच गॉल में खेले जा रहे टेस्ट में बना है। इस मैच में श्रीलंका टीम पहली पारी में 381 रन पर ऑलआउट हुई थी। इंग्लैंड के फास्ट बॉलर्स जेम्स एंडरसन ने 6, मार्क वुड ने 3 और सैम करेन ने एक विकेट लिया था।
इसके बाद दूसरी पारी में मेजबान श्रीलंका की टीम 126 रन पर सिमट गई। इस पारी में सभी 10 विकेट इंग्लैंड के स्पिनर्स ने लिए। डॉम बेस और जैक लीच ने 4-4 और कप्तान जो रूट ने 2 विकेट अपने नाम किए।
श्रीलंका की दूसरी पारी सस्ते में सिमट जाने के कारण इंग्लैंड को जीत के लिए 164 रन का टारगेट मिला। इंग्लिश टीम ने 4 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर ली। डॉम सिबली 56 और जोस बटलर 46 रन बनाकर नॉट आउट रहे। श्रीलंका की ओर से लसिथ एंबुलदेनिया ने 3 और रमेश मेंडिस ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया।
श्रीलंका की दूसरी पारी में सिर्फ 4 बल्लेबाज डबल फिगर में पहुंच सके। कुशल परेरा ने 14, लाहिरु थिरिमाने 13, रमेश मेंडिस ने 16 और लसिथ एंबुलदेनिया ने 40 रनों की पारी खेली। पहली पारी में शतक जमाने वाले एंजेलो मैथ्यूज 5 रन बनाकर आउट हो गए।
दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम एक समय 78 रन पर 8 विकेट खो चुकी थी। यहां से एंबुलदेनिया ने 42 गेंदों पर 40 रन की पारी खेल अपनी टीम का शतक पूरा कराया। एंबुलदेनिया इस मैच में श्रीलंका के लिए स्टार परफॉर्मर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 7 विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए।
इंग्लैंड के प्रदर्शन पर इस समय टीम इंडिया की पैनी नजर है। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आ रही है। 5 फरवरी से भारत-इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। पहले दो टेस्ट चेन्नई में और आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद में होने हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स