क्रिकेटर कुलदीप यादव ने परिवार संग विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था

इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं शामिल
वाराणसी।
क्रिकेटर कुलदीप यादव सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे। उनके साथ उनके माता-पिता और अन्य परिजन थे। कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के साथ भी थे। वहां उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। फरवरी-मार्च में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। चर्चा है कि कुलदीप यादव के प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि कुलदीप यादव परिवार संग धार्मिक यात्रा पर आये थे। पंचामृत से उन्होंने बाबा का अभिषेक किया। मंदिर में सोमवार की वजह से काफी भीड़ थी। साथ ही कुलदीप के आने की जानकारी के बाद फैंस की भी भीड़ जुट गई। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की जीत से कुलदीप काफी खुश थे।
फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में कुलदीप यादव भी शामिल हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी उनकी तारीफ की थी। नेट प्रैक्टिस में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा है। कुलदीप को इंग्लैंड से होने वाली टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शिखर धवन भी वाराणसी आए थे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की थी। इसके बाद वे गंगा आरती में भी शामिल हुए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स