इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया की प्लानिंग
चेपक स्टेडियम में खेले जाएंगे पहले दो टेस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आसान नहीं
36 पर ऑलआउट वाली बात भूलने में 2 दिन लगे
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले भारतीय टीम एक हफ्ते क्वारैंटाइन रहेगी। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा कि इस दौरान टीम इंग्लैंड के खिलाफ प्लान तैयार करेगी। भारत इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, 5 टी-20 और 3 वनडे खेलेगा। पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा।
टीम के गेंदबाजी कोच ने कहा, 'आस्ट्रेलिया में हमने शानदार काम किया है। हमने हर एक पल का लुत्फ लिया। अपनी सफलता को भी एंजॉय किया। अब हमें इन सब चीजों को भुलाकर आगे की सीरीज पर ध्यान देना है। अब हमें इंग्लैंड सीरीज की तरफ देखना है। हमारे पास उन्हें हराने के लिए प्लान होना चाहिए। फिलहाल हमारे पास समय है और सीरीज से पहले हमें क्वारैंटाइन रहकर प्लानिंग करना होगा।'
भरत ने कहा कि इंग्लैंड एक शानदार टीम है और उनके खिलाफ सीरीज आसान नहीं होने वाली है। टीम इंडिया को उन्हें हराने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। हम सीरीज में एक वक्त में एक मैच के बारे में प्लान करेंगे। हम फिलहाल यह नहीं कह सकते कि इंग्लैंड की बैटिंग लाइन अप ऑस्ट्रेलिया से मजबूत है। हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया अपने होम कंडीशन में खेल रहा था।
भरत ने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीधर ने जो कहा था वो मैं कहना चाहता हूं। 36 पर ऑल आउट होने की बात भूलने में हमें दो दिन लगे। हां, हम तनाव में थे, लेकिन हमें उसे भूलना पड़ा और आगे बढ़े। इंग्लैंड के खिलाफ भी हम यही करेंगे।
भारत-इंग्लैंड सीरीज के पहले 2 टेस्ट चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 5 फरवरी और दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाएगा। इसके बाद अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आखिरी दो टेस्ट खेले जाएंगे। तीसरे टेस्ट की शुरुआत 24 फरवरी और आखिरी टेस्ट 4 मार्च से शुरू होगा।
इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। यह सभी मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होंगे। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के सभी मैच पुणे में होंगे।